बिहार में कोरोना के मरीजों के संख्या में बढ़ाव, जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से की अपील

बिहार में कोरोना का खतरा एक बार फिर से बढ़ने लगा हैं।बीते 24 घंटे में राजधानी पटना में दो नए…

images

बिहार में कोरोना का खतरा एक बार फिर से बढ़ने लगा हैं।बीते 24 घंटे में राजधानी पटना में दो नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें से एक की उम्र 19 साल है और दूसरे की 50 साल है।

पटना में मंगलवार को मिले नए कोरोना संक्रमित मरीजों में से एक 19 साल का युवक है, जो बोरिंग रोड स्थित आनंदपुरी मोहल्ले का रहने वाला बताया जा रहा है।
उसे सर्दी-खांसी, बुखार जैसे लक्षण के बाद जांच कराई गई थी जांच में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया।

दूसरा कोरोना संक्रमित मरीज 50 साल का व्यक्ति है जो आलमगंज के बड़ी पटनदेवी का रहने वाला है। वह एनएमसीएच में इलाज कराने आया था। जांच में वह भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया।

बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर स्वास्थ्य विभाग भी काफि चिंतित है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी हो रही है हालांकि, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि बिहार में मिले नए कोरोना संक्रमित मरीज नए वैरिएंट जेएन-1 से संक्रमित हैं या ओमिक्रॉन से।

स्वास्थ्य विभाग की लोगों से अपील

इसकी वजह यह है कि बिहार में अभी संक्रमित मरीजों के सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग नहीं हो पा रही है। कोरोना पीड़ितों की संख्या कम होने से आईजीआईएमएस की लैब में उतने सैंपल नहीं पहुंच पा रहे हैं जितना जीनोम सीक्वेंसिंग जांच के लिए जरूरी होता है।

साथ ही बता दें कि बिहार में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के 20 से भी अधिक मरीज मिल चुके हैं। इनमें से सबसे ज्यादा पटना और गया के केस हैं। इसके अलावा मुजफ्फरपुर और दरभंगा से भी एक-एक कोविड संक्रमित मिल चुके है।

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना से बचाव के लिए सतर्क रहें। मास्क पहनें, शारीरिक दूरी बनाए रखें और हाथों को बार-बार धोएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *