Patna College News: पटना कॉलेज एथलेटिक क्लब के द्वारा नेशनल स्पोर्ट्स डे के अवसर पर गुरुवार को 3 दिवसीय इंटर डिपार्टमेंट कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉ संजय कुमार सिन्हा ने प्रतियोगिता शुरू होने से पहले खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हे प्रोत्साहित किया।
प्रतियोगिता का पहला मैच संस्कृत और भूगोल विभाग के बीच खेला गया, जिसमें आधे समय तक दोनों टीमों का स्कोर 8 रहा, लेकिन मैच के अंतिम समय में भूगोल विभाग ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए मैच को जीता।
वहीं, दूसरा मुकाबला राजनीतिक और इंग्लिश विभाग के बीच हुआ , जिसमें राजनीतिक विभाग ने बड़े ही चालाकि और फुर्ती के साथ इंग्लिश विभाग को 17/10 के स्कोर से पराजित कर दिया।
कबड्डी टूर्नामेंट में कई विभागों के छात्रों के साथ ही लड़कियों के टीम ने भी इस टूर्नामेंट मे हिस्सा लेकर बेहतर प्रदर्शन किया, दिन का पहला सेमीफाइनल मैच भूगोल और समाजशास्त्र विभाग के बीच हुआ, जिसमे समाजशास्त्र के खिलाडियों ने भूगोल के टीम को पराजीत कर फाइनल में अपनी जगह बनाई।
वही, दूसरा सेमीफाइनल मैच राजनीतिक और इतिहास विभाग के बीच खेला गया, जिसमें भूगोल विभाग के टीम को दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा।
फाइनल मुकाबला समाजशास्त्र और राजनीतिक विभाग के बीच हुआ । जिसमें शुरूवात में दोनों टीमों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी, मैच में कुछ समय तक राजनीतिक विभाग का स्कोर 11 था जबकि समाजशास्त्र 9 के स्कोर से पीछे चल रहा था।
यह भी पढ़े : बिहार में नीतीश कुमार का प्रभाव : प्रगति की ओर कदम और सामने आती चुनौतियाँ
हालाँकि, समाजशास्त्र ने अच्छी रणनीति को आजमाते हुए मैच मे वापसी की और आख़िर के 2 मिनट मे राजनीतिक विभाग को 5 अंको से हरा कर फाइनल मैच जीत लिया , विभिन्न दाव पेंच और बेहतर खेल भावना के साथ खेले गए इंटर- डिपार्टमेंट कबड्डी टूर्नामेंट का विजेता समाजशास्त्र विभाग रहा।
पटना कॉलेज के प्रचार्य डॉ संजय कुमार सिन्हा ने विजेता टीम के खिलाडियों को मेडल पहना कर बधाई दी।
Written By : Sarthak Kumar
Bihar Tarang is a Hindi news channel based on Bihar that provides local as well as national news.