पटना विश्वविद्यालय में हॉस्टलस के छात्रों होस्टल्स को पुराने तौर तरीके से पुनः खुलवाने के लिए जम कर किया प्रदर्शन। पिछले दिनों कैंपस में हुए गोलीबारी को लेकर कॉलेज पर्शाशन ने जैक्सन , मिंटो, नन्दवी और इकबाल हॉस्टल को खली करवा दिया था। छात्रों की मांग है कि होस्टल्स को दोबारा खोला जाए। छात्रों ने विरोध में प्रिंसिपल और कुलपति की पुतला दहन भी किया।
पुरा मामला
पिछले कई दिनों पहले पटना कॉलेज के कैंपस में हुई गोलीबारी और बमबाजी के बाद यूनिवर्सिटी के हॉस्टलस जैक्सन , मिंटो, नन्दवी और इकबाल को खाली करवा दिया गया था।
इन सभी हॉस्टलस को नए नाम और नए नियम के साथ खोलने का आदेश जारी किया गया था। इसके साथ ही विश्वविद्यालय में हॉस्टलस सीट आवंटन के लिए पटना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लिंक जारी की गयी थी।
इन सभी नीयमों से नाराज छात्रों ने प्रदर्शन किया और चल रही क्लासों को बंद करवा के अपनी गुस्सा जाहीर किया। छात्रों का कहना है की होस्टल्स को पुराने तौर तरीके से खोला जाए।
Digital Media Journalist… Writing for Skill Enhancement…